छात्र उज्ज्वल राणा की शोक सभा में उमड़ा जनसैलाब, न्याय दिलाने का संकल्प; प्रशासन ने 7.5 लाख दिए, बहन को मिलेगी संविदा नौकरी
नेताओं ने बढ़ाया मदद का हाथ; नरेश टिकैत, संजीव बालियान और गठवाला खाप चौधरी ने की आर्थिक सहायता
बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर। कस्बे के डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा, जिसने फीस प्रताड़ना से दुखी होकर आत्मदाह कर लिया था, की शोक सभा रविवार (16 नवंबर) को योगपुरा रोड स्थित उसके आवास पर आयोजित की गई। इस शोक सभा में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेताओं और हजारों गणमान्य लोगों ने भाग लिया, जिससे पूरा माहौल भावुक हो गया।
नेताओं ने किया न्याय का आह्वान
भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने इस दौरान युवा पीढ़ी से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि जीवन एक संघर्ष है और किसी भी समस्या से परेशान होकर ऐसा आत्मघाती कदम नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने संकल्प लिया कि उज्ज्वल को न्याय दिलाने के लिए वह परिजनों के साथ तन, मन और धन से प्रयास करेंगे।

जाट महासभा अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि दोषियों की गिरफ्तारी और अन्य मांगों को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की गई थी। उन्होंने जानकारी दी कि प्रशासन द्वारा परिवार को साढ़े सात लाख रुपये की धनराशि दी जा चुकी है। साथ ही, उज्ज्वल की बहन को जिले की किसी भी नगर पालिका में संविदा पर नौकरी दी जाएगी और शेष बचे आरोपी की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
आर्थिक सहायता की घोषणा
शोक सभा में भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और गठवाला खाप चौधरी राजेंद्र मलिक ने पीड़ित परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। वहीं, सपा विधायक पंकज मलिक ने आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर उनका प्रतिनिधि मंडल आर्थिक सहायता की धनराशि का चेक उज्ज्वल के परिजनों को सौंप देगा।
शोक सभा के दौरान पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक ब्रजपाल सहरावत, प्रवीण राणा, राजीव गर्ग, मांगेराम त्यागी, भाकियू (अ) जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मोनू मलिक, पवनीस जावला, अंकुश राठी, सचिन राणा, कुलदीप बागड़ी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। शोक सभा में उपस्थित सभी लोगों ने एक सुर में उज्ज्वल राणा को न्याय दिलाने की मांग दोहराई।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
