मुजफ्फरनगरः नेहरू जयंती व बाल दिवस पर मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित
खतौली। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन, खतौली के तत्वावधान में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस बाल दिवस के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह मंगलवार को धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में वैश्य समाजबंधुओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कमल मित्तल, नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी तथा सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
समारोह में तहसीलदार जानसठ श्रीमती श्रद्धा गुप्ता, शलभ गुप्ता एडवोकेट, सुनील तायल, अमित गुप्ता एडवोकेट, मनीष गुप्ता, कपिल गुप्ता एडवोकेट, हरीश गुप्ता, बागेश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजकों में अभिषेक गोयल एडवोकेट, अमित गोयल, शिवम् तायल, अंकित गोयल, अतरिक्ष गर्ग, शिवम अग्रवाल, माधव गुप्ता, निर्भीक अग्रवाल, शिवम् मित्तल, शुभम, वेदांश आर्यन एवं अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
समारोह में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम के अंत में वैश्य समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
