मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू तोमर) के जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से मुलाकात कर दो गंभीर मुद्दों पर अपना रोष व्यक्त किया: ओवरलोड गन्ना ट्रालों से हो रही दुर्घटनाएं और उज्ज्वल राणा प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी न होना।
ओवरलोड ट्रालों पर एसएसपी का एक्शन
किसानों ने बताया कि ओवरलोड गन्ना ट्रालों के कारण बुढ़ाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक भीषण दुर्घटना हो गई थी, जिसमें प्रवीण नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिससे क्षेत्र में भारी रोष है।
-
तत्काल निर्देश: एसएसपी ने मौके पर ही वायरलेस सेट से जनपद की समस्त पुलिस को ओवरलोड गन्ना ट्रालों पर तत्काल रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए।
-
एसएसपी की चेतावनी: उन्होंने स्पष्ट किया कि अब कोई भी गन्ने का ट्राला ओवरलोड नहीं चलेगा और यदि ऐसा कोई वाहन चलता पाया जाता है, तो उसे तत्काल बंद कर कार्रवाई की जाए।
किसानों ने बताया कि ओवरलोड ट्रालों पर रोक लगाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट को पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
उज्ज्वल राणा प्रकरण में आंदोलन की चेतावनी
संगठन के पश्चिम युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर ने बुढ़ाना डीएवी कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा प्रकरण का मुद्दा भी उठाया।
-
गिरफ्तारी पर रोष: उन्होंने कहा कि पुलिस ने 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का मजबूत आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक केवल एक ही आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, जबकि बाकी फरार हैं।
-
आंदोलन की चेतावनी: उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बाकी फरार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई, तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी मुजफ्फरनगर प्रशासन की होगी।
एसएसपी के आश्वासन के बाद, किसानों ने अपना ज्ञापन सीओ सदर रविशंकर मिश्रा को सौंप दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रवण त्यागी, पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष रिहान चौधरी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
