बरेली में मंत्री के रिश्तेदारों सहित तीन कुख्यात अपराधियों पर गुंडा एक्ट, कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर
बरेली। शहर में बढ़ रहे अपराध और दहशत को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बारादरी थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों पर बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। उत्तराखंड की भाजपा मंत्री रेखा आर्या के रिश्तेदार और भाजपा नेता पप्पू गिरधारी के भतीजे आकाश उर्फ टिंकू राठौर, उनके भाई सौरभ राठौर, और माफिया अशरफ के साले सद्दाम के करीबी मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की फाइल एसएसपी कार्यालय से जिलाधिकारी (डीएम) को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी गई है।
सौरभ राठौर का नाम 8 दिसंबर 2024 को जोगी नवादा की चावल मंडी में हुई गोलीबारी की घटना में सामने आया था। इस हमले में अधिवक्ता रीना सिंह के परिवार पर निशाना साधा गया था, जिसमें उनके पति लखन सिंह सहित बीच-बचाव के लिए आए सूरजभान, प्रेमपाल और दरबारी लाल घायल हुए थे।
"समाज विरोधी तत्वों पर कड़ा संदेश" — एसएसपी
एसएसपी अनुराग आर्य ने इस कार्रवाई पर जोर देते हुए कहा कि गुंडा एक्ट के तहत यह कार्रवाई समाज विरोधी तत्वों पर कड़ा संदेश देने के लिए की गई है, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
डीएम को भेजी गई पुलिस की रिपोर्ट पर कोर्ट में सुनवाई होगी। सुनवाई पूरी होने के बाद, यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो तीनों आरोपियों को जिला बदर किया जा सकता है। पुलिस का यह सख्त कदम बारादरी क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण संदेश माना जा रहा है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
