गाजियाबाद पुलिस में बड़ा फेरबदल: 11 थानों के प्रभारी बदले गए
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर ने कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए शुक्रवार रात 11 थानों के प्रभारियों में बड़े स्तर पर बदलाव किया। इस कदम के तहत तीन थाना प्रभारियों को सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया गया और अन्य अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए।
बदलाव के बाद मोदीनगर थाने का प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश मिश्रा बनाया गया है। मोदीनगर में लगातार यातायात और व्यापारियों की शिकायतों के चलते इंस्पेक्टर नरेश शर्मा को खोड़ा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिहानीगेट थाने का प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित और कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार बनाए गए हैं।
इंस्पेक्टर मनोज कुमार को कोतवाली से ट्रोनिका सिटी, धर्मपाल को पुलिस लाइन से विजय नगर, इंस्पेक्टर रवि बालियान को डायल 112 से टीला मोड़, तथा इंस्पेक्टर प्रशांत त्यागी को सीबीआईटी अपराध शाखा से डायल 112 में स्थानांतरित किया गया है।
पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर ने कहा कि यह फेरबदल कानून व्यवस्था में सुधार और नागरिकों को बेहतर पुलिस सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से किया गया है।
