मुज़फ्फरनगर: सर्वखाप पंचायत में आएंगे जम्मू-कश्मीर उपमुख्यमंत्री, गांव में उत्सव का माहौल
मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक गांव में आज सर्व जातीय सर्वखाप का सातवां महासम्मेलन शुरू हो गया। पंचायत में देशभर से खाप चौधरी और समाज के विभिन्न प्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं। आगामी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र सिंह भी पंचायत में शामिल होंगे।
बालियान खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने बताया कि अभी यहां पहुंचे लोग गांव की व्यवस्था देख रहे हैं और पंचायत में केवल जिम्मेदार लोग ही बैठेंगे। उन्होंने कहा कि यह मंच किसी एक जाति, धर्म या समुदाय का नहीं है और सभी के साझा हितों और सांझे प्रयासों के लिए है।
चौधरी नरेश टिकैत ने बताया कि पंचायत में देशभर से दूर-दूर के खाप चौधरी और उनके प्रतिनिधि आए हैं। वे समाज में सुधार और विकास के लिए अपने विचार रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भंडारे तीन दिन तक चलेंगे और सभी घरों में आदर्श सत्कार के साथ मेहमानों का स्वागत किया जा रहा है।
गठवाला खाप के प्रतिनिधि भी पंचायत में शामिल होंगे। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र सिंह को पहले भी सिसौली में अच्छा अनुभव रहा था और उन्हें इस क्षेत्र का निमंत्रण देने पर उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया।
तीन दिन के इस सम्मेलन में हर निर्णय जिम्मेदार प्रतिनिधियों द्वारा लिया जाएगा। चौधरी नरेश टिकैत ने स्पष्ट किया कि सभी मेहमान जाति, मजहब और पार्टी भुलाकर आए हैं और प्रशासन ने भी इसकी व्यवस्था अच्छी तरह सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि किसानों से जुड़े मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा।
