मुजफ्फरनगर में सोरम में सर्वसमाज–सर्वखाप पंचायत की तैयारियाँ तेज़, तीन दिवसीय भंडारों का हुआ शुभारंभ
मुज़फ्फरनगर- सामाजिक कुरीतियों के विरोध और समाज में समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से 16, 17 और 18 नवंबर को सोरम में आयोजित होने वाली सर्वसमाज–सर्वखाप पंचायत से पूर्व अलावलपुर माजरा और करवाड़ा गाँव द्वारा संचालित किए जाने वाले तीन दिवसीय ढाबों व भंडारों का आज विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर सुभाष बालियान, प्रभात तोमर, निशांत बालियान, मागेराम अध्यक्ष, महीपाल सिंह, सजीव प्रधान, संजय शर्मा, सुधीर प्रधान, मनीष प्रधान, विकास बालियान, यशपाल प्रधान तथा क्षेत्र के बड़ी संख्या में प्रधानगण, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
गाँव के लोगों ने बताया कि पंचायत में आने वाले सभी सर्वसमाज के आगंतुकों के लिए तीनों दिन निःशुल्क भोजन और रहन-सहन की पूर्ण व्यवस्था की गई है। पंचायत को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखते ही बनता है। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यह महापंचायत समाज में सहयोग, एकता और सामाजिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
