मुजफ्फरनगर: दिल्ली आतंकी घटना के विरोध में मुस्लिम समाज ने आतंकवाद का पुतला फूंका
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने आतंकवाद, पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिफ मुनीर और हाफिज सईद के खिलाफ भी विरोध जताया। मौके पर लगे नारे थे “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद”। पसमांदा समाज के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद किसी धर्म, जाति या समुदाय का नहीं होता और ऐसे कृत्य मानवता के खिलाफ हैं।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार से इस आतंकी घटना की सख्ती से जांच करने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने सभी समुदायों से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया। स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान स्थिति को नियंत्रित रखा और कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मुजफ्फरनगर में हुए इस विरोध प्रदर्शन ने यह संदेश दिया कि देशभर में सभी समुदाय आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में खड़े हैं।
