मुजफ्फरनगर में छात्र उज्जवल राणा प्रकरण में प्रिंसिपल प्रदीप कुमार गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मुज़फ्फरनगर- बुढ़ाना में डीएवी कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा आत्मदाह प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कॉलेज प्रिंसिपल प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई 8 नवंबर 2025 को कॉलेज परिसर में हुई दर्दनाक घटना के बाद की गई, जिसमें बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्ज्वल राणा ने फीस विवाद और कथित प्रताड़ना से तंग आकर स्वयं को आग लगा ली थी।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रिंसिपल प्रदीप कुमार, प्रबंधक अरविंद गर्ग, एक पीटीआई और तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस पहले ही एक पीटीआई को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
आज 15 नवंबर 2025 को बुढ़ाना पुलिस ने वांछित आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र हरीसिंह, निवासी खेड़ा गाँव (थाना सरधना, मेरठ) को गिरफ्तार किया। प्रदीप डीएवी कॉलेज में प्रिंसिपल पद पर कार्यरत है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की विवेचना तेज़ी से जारी है और अन्य नामजद आरोपियों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। इस गिरफ्तारी से परिजनों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन क्षेत्र में दुख और आक्रोश का माहौल अब भी कायम है।
