देवबंद कोतवाल नरेंद्र शर्मा लाइन हाजिर, दिल्ली विस्फोट के बाद आतंकवाद पर की थी टिप्पणी, वीडियो हुआ था वायरल
देवबंद (सहारनपुर)। दिल्ली में हुए आतंकी ब्लास्ट के दूसरे दिन, सहारनपुर के देवबंद कोतवाली के इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा दिया गया एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर शर्मा ने एक बैठक के दौरान कहा था कि "आतंकवाद और आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। यह सोच गलत है कि मुसलमान ही आतंकवादी होता है।"
दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास एक चलती कार में हुए धमाके (जिसे सरकार ने आतंकी घटना करार दिया है) के बाद अफवाहों का माहौल था। इन अफवाहों से माहौल खराब न हो, इसके लिए इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने मंगलवार को कोतवाली में एक शांति सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई थी।
-
वायरल अंश: बैठक में सद्भाव की बात करते हुए इंस्पेक्टर ने कहा, "ये कुर्सी मेरी मां है। जो गलत आदमी होता है, उसका धर्म नहीं होता है। वह हर एक धर्म का हो सकता है। नक्सली हिंदू धर्म से हैं, बहुत से आतंकवादी नेवी में पकड़े गए, बहुत से आतंकवादी आर्मी वाले पकड़े गए, बहुत से हिंदू आतंकवादी पंजाब में भी पकड़े गए। यह सोच गलत है कि मुसलमान ही आतंकवादी होता है। वो हर धर्म में हो सकते हैं।"
-
पुलिस ही धर्म: उन्होंने आगे कहा, "हमारी जाति पुलिस है। न हम हिंदू हैं, न हम मुसलमान हैं। पुलिस ही हमारा धर्म है। हम भारत देश के लिए मर मिटेंगे।"
इंस्पेक्टर की सफाई और पृष्ठभूमि
एसएसपी की कार्रवाई के बाद इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी सफाई पेश की।
-
सफाई: उन्होंने कहा कि उनकी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी और वायरल वीडियो को एडिट कर उसका केवल आधा-अधूरा अंश दिखाया गया है। उनका कहना है कि अगर पूरा वीडियो सुना जाए तो मंशा स्पष्ट हो जाएगी।
-
निष्पक्षता का दावा: इंस्पेक्टर ने अपने 34 साल की नौकरी का हवाला देते हुए दावा किया कि उन्होंने कभी धर्म को लेकर पक्षपात नहीं किया।
-
कार्यशैली पर सराहना: इंस्पेक्टर शर्मा लगभग चार महीने से देवबंद कोतवाली में तैनात थे और उनकी सीधी संवाद शैली और निष्पक्ष कार्यप्रणाली की शहर में सराहना की जाती रही है। बजरंग दल देवबंद के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने भी उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए वीडियो में छेड़छाड़ करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
