सहारनपुर में “आपकी पूंजी आपका अधिकार” जागरूकता कार्यक्रम, डीएम मनीष बंसल ने किया संबोधित
सहारनपुर। पंजाब नैशनल बैंक अग्रणी बैंक कार्यालय के निर्देशन में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, माटकी झरौली परिसर में “आपकी पूंजी आपका अधिकार” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने उपस्थित होकर जनसमुदाय को संबोधित किया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने आरसेटी में आयोजित कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं, वित्तीय सुदृढ़ीकरण, जनकल्याणकारी नीतियों तथा आम नागरिकों के आर्थिक अधिकारों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि सतर्कता ही सुरक्षा है और प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह स्वयं भी जागरूक रहे और अपने परिवार व समाज को भी साइबर सुरक्षा के प्रति सजग करे। उन्होंने आरसेटी संस्थान में भ्रमण के दौरान उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से वार्ता की एवं मार्गदर्शन किया और आरसेटी निदेशक दीपक कुमार को सुझाव दिया कि अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जायें।
जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पीड़ित परिवार के नॉमिनी को बैंक के माध्यम से 2 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही आरसेटी में प्रशिक्षण ले रहे कृषि उद्यमी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक जे0एस0 कालरा, अग्रणी बैंक मुख्य प्रबन्धक कृषानु दास, डीडीएम नाबार्ड साद बिन अफरोज, निदेशक आरसेटी दीपक कुमार ने अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में जनपद के सभी बैंक के जिला समन्वयक भी उपस्थित रहे। उन्होंने बैंकिंग सेवाओं, ऋण योजनाओं, स्वरोजगार कार्यक्रमों तथा वित्तीय समावेशन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जनसाधारण को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार चौबे ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लाभार्थियों, ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता रही। उपस्थित जनसमुदाय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से वित्तीय जागरूकता बढ़ती है तथा लोगों को अपने अधिकारों और अवसरों की सही जानकारी मिलती है।
