मेरठ हापुड़ रोड पर कूड़े के निस्तारण को लेकर एनजीटी ने जताई नाराजगी
मेरठ। हापुड़ रोड पर फैले कूड़े के पहाड़ के निस्तारण न होने पर एनजीटी ने कड़ी नाराजगी जताई है। नगर निगम ने 189 पेज का शपथ पत्र दाखिल कर छह सप्ताह में सुधार का वादा किया है। एनजीटी में शिकायतकर्ता ने लोहियानगर डंपिंग ग्राउंड में कचरा डाले जाने का आरोप लगाया।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में हुई सुनवाई में नगर निगम की ओर से 189 पन्नों का शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें आने वाले छह सप्ताह में ठोस कचरे के निस्तारण में सुधार का आश्वासन दिया गया है।
नगर निगम की रिपोर्ट पर एनजीटी ने असंतोष जताया। शिकायतकर्ता लोकेंद्र खुराना की तरफ से यह मुद्दा उठाया गया कि हापुड रोड लोहियानगर डंपिंग ग्राउंड में अब भी नियमित रूप से कचरा डाला जा रहा है, जबकि यह क्षेत्र पहले से ही अत्यधिक प्रदूषित घोषित है। शिकायतकर्ता के अधिवक्ता ने एनजीटी को बताया कि हालात में कोई ठोस सुधार नहीं दिख रहा है और जमीन पर काम बेहद धीमा है।
सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त ने वर्चुअली और अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लगाए गए पांच करोड़ रुपये के अर्थदंड के मुद्दे पर डीएम डॉ. वीके सिंह की ओर से जानकारी दी गई कि इसे लगाने वाले अधिकारी ने ही फिलहाल स्थगित कर दिया है।
