5-7 करोड़ की ठगी का जाल: FIRs, दबिश और कोर्ट के आदेश के बाद जावेद हबीब ने 11 पीड़ितों को लौटाए पैसे
Sambhal News: सौंदर्य क्षेत्र के चर्चित हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर 200 लोगों से 5 से 7 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। लंबे समय से फरार चल रहे हबीब ने संभल के 11 पीड़ितों को पैसे वापस कर दिए हैं। यह कदम उनके खिलाफ 32 एफआईआर, जारी लुकआउट नोटिस और दिल्ली तक हुई पुलिस दबिश के बाद उठाया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही गिरफ्तारी पर रोक लगाकर हबीब को जांच में सहयोग करने का आदेश दे चुका है।
दो घंटे की बैठक के बाद शुरू हुई रिफंड प्रक्रिया
पुलिस बोली-शपथ पत्र न मिलने तक नहीं रुकेगी जांच
थानाध्यक्ष बोविंद्र कुमार ने बताया कि 11 लोगों को रिफंड मिलने की जानकारी सामने आई है, लेकिन अब तक पुलिस के पास न तो पीड़ितों और न ही आरोपी पक्ष की ओर से कोई शपथ पत्र जमा किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शपथ पत्र के बिना विवेचना बंद नहीं होगी, इसलिए पुलिस जांच अपनी प्रक्रिया के अनुसार जारी रहेगी।
अगस्त में शुरू हुआ केस
संबल की थाना रायसत्ती पुलिस ने IPS CO संभल आलोक भाटी की जांच के बाद अगस्त में पहली FIR दर्ज की थी। इसके बाद कुल 32 एफआईआर दर्ज की गईं। पहली रिपोर्ट में ही 18 पीड़ित शामिल किए गए थे। 12 अक्टूबर को हबीब की ओर से लखनऊ से आए वकील ने संभल पुलिस से मुलाकात कर केस से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज सौंपे थे।
हबीब समेत तीन आरोपी फरार
FLC ग्लोबल कंपनी ने 200 से अधिक लोगों से निवेश करवाया था, जिसमें कुल 5 से 7 करोड़ की ठगी का आरोप है। इसी मामले में जावेद हबीब, उनके बेटे अनोस हबीब और संभल निवासी सैफुल पर आरोप लगने के बाद तीनों फरार हो गए थे। पुलिस लगातार दबिश दे रही है और अब रिफंड के बाद जांच नया मोड़ ले सकती है।
