यूपी बार काउंसिल चुनाव: पहले दिन 25 अधिवक्ताओं ने दाखिल किए नामांकन, न्यायमूर्ति अरविंद त्रिपाठी होंगे निर्वाचन अधिकारी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत शुक्रवार को हुई। पहले दिन विभिन्न जिलों से 25 अधिवक्ता प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। काउंसिल सचिव राम किशोर शुक्ल के अनुसार चुनाव प्रक्रिया की निगरानी इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी करेंगे, जबकि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह पर्यवेक्षक की भूमिका में रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत पूरा चुनाव इन्हीं दोनों वरिष्ठ न्यायाधीशों की देखरेख में संपन्न होगा।
शाम पांच बजे तक गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज सहित कई जिलों के 25 अधिवक्ताओं ने पर्चा दाखिल किया। शुक्रवार को नामांकन करने वालों में पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल और इमरान माबूद खान भी शामिल रहे।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर निर्धारित की गई है, जिसके बाद प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।
