मेरठ में मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत ई-लॉटरी से 8 लाभार्थियों का चयन
मेरठ। आज मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग और दुग्ध विकास विभाग लखनऊ की ओर से संचालित मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत जनपद मेरठ में ई-लॉटरी के माध्यम से 44 आवेदकों में से 8 लाभार्थियों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया पूरी तरह रेंडमाइजेशन के आधार पर हुई। शेष 36 आवेदकों को प्रतीक्षारत सूची में शामिल किया गया है।
चयनित लाभार्थियों के नाम और उनके ग्राम इस प्रकार हैं-
आर्यन, ग्राम जय सिंहपुर, मेरठ
संत कुमार, ग्राम राशना, मेरठ
मलखान सिंह, ग्राम अस्सा मवाना, मेरठ
पंकज कुमार, ग्राम गेसूपुर बफावत, मेरठ
कौशर, ग्राम नगला साहू, माछरा, मेरठ
नदीम, ग्राम नगला साहू, माछरा, मेरठ
अमित कुमार, ग्राम चिन्दौडी टप्पा लावड, मेरठ
जिले सिंह, ग्राम औरगंनगर रार्धना, मेरठ
इस अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीन कुमार और उप दुग्धशाला विकास अधिकारी रामशरण उपस्थित रहे।
