मेरठ: विधान परिषद की समिति ने विभागों की समीक्षा की, लंबित देयकों के समयबद्ध भुगतान के निर्देश
मेरठ। आज मेरठ के विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के मा० सभापति डॉ. रतन पाल सिंह ने की। इस दौरान मेरठ और बागपत जिले के अधिकारियों ने भाग लिया।
देयकों और लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा
बैठक में विभागवार रिटायरमेंट पेंशन, ग्रेच्युटी और अन्य देयकों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। मा० सभापति ने निर्देश दिया कि जिन विभागों में मामलों का निस्तारण लंबित है, वे निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई पूरी कर समिति को अवगत कराएँ।
समिति ने समय पर काम करने वाले कई विभागों की प्रशंसा भी की। सेवानिवृत्त एवं मृतक कर्मचारियों के देयकों से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए कहा गया कि सभी देयकों का भुगतान समय पर किया जाए। मृतक आश्रितों के रोजगार से जुड़े मामलों का भी शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सभापति ने कहा कि विभागों की कार्य प्रगति अच्छी है, लेकिन इसे और बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएँ अंतिम पायदान तक पहुँचे और हर पात्र लाभार्थी को योजनाओं का लाभ मिले।
जिलाधिकारी की पहल की सराहना
बैठक के दौरान मेरठ में जिलाधिकारी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने की पहल की भी सराहना की गई।
जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने आश्वस्त किया कि समिति द्वारा दिए गए सभी सुझावों और निर्देशों का प्राथमिकता के आधार पर अनुपालन कराया जाएगा।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद विजय बहादुर पाठक, सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र भारद्वाज, मेडा उपाध्यक्ष संजय कुमार मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ वीरेन्द्र सिंह सहित मेरठ और बागपत के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
