दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस–वे अब लाइटों से रोशन, नितिन गडकरी ने दी मंजूरी
मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस–वे लाइटों से रोशन होगा। गाजियाबाद के डासना से मेरठ तक एक्सप्रेस–वे पर लाइटें लगाई जाएगी। इससे एक्सप्रेस–वे डासना से मेरठ तक जगमगाता दिखेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। इससे जहां यातायात सुगम होगा, वहीं दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
मेरठ हापुड के सांसद अरुण गोविल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी से एक्सप्रेस–वे पर प्रकाश व्यवस्था की मांग की थी। जो मंत्री ने अब पूरी की है। सांसद ने कहा कि एक्सप्रेस–वे पर रात के समय लाइट ना होने से दुर्घटनाओं का अंदेशा तो रहता ही था साथ ही यात्रियों को सुरक्षा को लेकर चिंताएं रहती थीं।
सांसद ने बताया कि उनके आग्रह को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गंभीरता से लिया और उनके निर्देश पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), गाजियाबाद ने इस प्रस्ताव को औपचारिक रूप से स्वीकृति प्रदान की है।
एक्सप्रेस–वे के 30 किलोमीटर लंबे मार्ग पर लाइटों की व्यवस्था होने से यात्री रात में हाईवे से जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। यात्रियों को अधिक सुरक्षित, सुंदर एवं तनावमुक्त यात्रा का अनुभव मिलेगा। क्षेत्र की यातायात सुविधा और अवागमन की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा। सांसद अरुण गोविल ने इस स्वीकृति के लिए नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।
