आगरा के सदर में नकली विधायक गिरफ्तार, 18 दिन से होटल और बाजार में मुफ्तखोरी
आगरा। सदर क्षेत्र में खुद को विधायक बताकर रौब झाड़ने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 18 दिनों तक होटल में मुफ्त ठहरने और आसपास के बाजार से बिना भुगतान सामान लेने वाले इस युवक की ठगी का खेल तब उजागर हुआ जब पीड़ितों की शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
कमरा लेने के बाद विनोद कुमार ने होटल और आसपास के रेस्टोरेंट पर दबाव बनाकर लगातार मुफ्त खाना-पीना मंगवाना शुरू कर दिया। वह दुकानदारों से रसूख दिखाकर सामान लेता रहा और कहता– मैं आगरा का विधायक हूं, कल से स्टेडियम में क्रिकेट खेलूंगा, मेरे लिए विशेष व्यवस्था कराओ। इसी दबदबे के सहारे वह 18 दिनों तक बिना एक रुपया दिए होटल में ठहरता रहा।
होटल स्वामी और सदर बाजार के व्यापारी उसकी हरकतों से परेशान होकर सौदागर लाइन चौकी में शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि युवक के ‘वीआईपी’ व्यवहार और दबाव के चलते पुलिस भी चुप्पी साधे रही।
शिकायतें अनसुनी रहने से परेशान व्यापारियों ने अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा कर दिए, जिसके बाद मामला तेजी से वायरल हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थिति पर संज्ञान लेते हुए एडीसीपी के निर्देश पर एसीपी सदर इमरान अहमद को कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में युवक द्वारा खुद को विधायक बताने का दावा पूरी तरह फर्जी निकला। पुलिस ने पहचान की पुष्टि के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली।
आगरा की इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि फर्जी पहचान और झूठे रसूख का इस्तेमाल कर कुछ लोग किस तरह कानून का मजाक उड़ाते हैं, और शुरुआती स्तर पर पुलिस की उदासीनता ऐसे मामलों को कैसे बढ़ावा देती है। वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ही इस ठग की असलियत सामने आ सकी।
