यूपी कैबिनेट: वृद्धावस्था पेंशन के लिए लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं, विभाग खुद करेगा संपर्क

On

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने राज्य में वृद्धावस्था पेंशन को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। अब पात्र वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन के लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि फैमिली आईडी ‘एक परिवार-एक पहचान’ प्रणाली से पात्र लाभार्थियों का स्वतः चिन्हीकरण होगा और उनकी सहमति मिलने पर पेंशन सीधे स्वीकृत की जाएगी।

वर्तमान में 67.50 लाख वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ ले रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो प्रक्रिया पूरी न कर पाने के कारण पेंशन से बाहर रह जाते हैं। नया फैसला इसी समस्या को हल करने पर केंद्रित है। नई व्यवस्था में फैमिली आईडी के आधार पर उन नागरिकों की सूची स्वतः तैयार होगी जिनकी आयु अगले 90 दिनों में 60 वर्ष होने जा रही है। यह सूची एपीआई के माध्यम से समाज कल्याण विभाग के पेंशन पोर्टल पर भेजी जाएगी। विभाग सबसे पहले एसएमएस, व्हाट्सऐप और फोन कॉल जैसे डिजिटल माध्यमों से पात्र नागरिकों से सहमति लेगा। जिनकी सहमति डिजिटल रूप से नहीं मिलेगी, उनसे ग्राम पंचायत सहायक, कॉमन सर्विस सेंटर या विभागीय कर्मचारी भौतिक रूप से संपर्क करेंगे। दोनों स्तरों पर सहमति न मिलने पर ऐसे नाम प्रक्रिया से हटा दिए जाएंगे।

और पढ़ें लाल किला विस्फोट अपडेट: डीएनए टेस्ट से हुई पुष्टि, कार चला रहा था 'व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल' का सदस्य डॉ. उमर नबी

उन्होंने बताया कि सहमति मिलने के बाद योजना अधिकारी 15 दिनों के भीतर डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से पेंशन स्वीकृत करेंगे और स्वीकृति पत्र लाभार्थी को डाक से भेजा जाएगा। भुगतान सीधे आधार-लिंक्ड बैंक खाते में किया जाएगा और हर किस्त की जानकारी एसएमएस द्वारा उपलब्ध होगी। सरकार एक मोबाइल ऐप भी उपलब्ध कराएगी, जिसमें लाभार्थी पासबुक की तरह अपने सभी भुगतान देख सकेंगे। प्रदेश कैबिनेट ने दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 में महत्वपूर्ण संशोधन को मंजूरी देते हुए इसकी सीमा नगरीय क्षेत्रों से बढ़ाकर पूरे प्रदेश तक कर दी है। अब राज्य के सभी जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिष्ठान भी इस कानून के दायरे में आएंगे। इससे अधिकतम श्रमिक कानूनी संरक्षण के दायरे में आएंगे और उनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित होगी। श्रम मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि संशोधन के तहत यह अधिनियम अब उन प्रतिष्ठानों पर लागू होगा जिनमें 20 या उससे अधिक कर्मकार कार्यरत हैं।

और पढ़ें जम्मू-कश्मीर के बडगाम में उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू, 17 उम्मीदवारों के भाग्य का आज होगा फैसला

इससे छोटे प्रतिष्ठान बिना अतिरिक्त बोझ के अपनी आर्थिक गतिविधि को सुचारू रख सकेंगे, जबकि बड़े प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को अधिनियम के तहत मिलने वाले सभी लाभ मिलेंगे। सरकार का मानना है कि इससे प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियां और तेज होंगी। उन्होंने बताया कि संशोधन का दायरा बढ़ाते हुए सरकार ने चिकित्सकीय इकाइयों जैसे क्लीनिक, पॉलीक्लीनिक, प्रसूति गृह, आर्किटेक्ट, कर सलाहकार, तकनीकी सलाहकार, सेवा प्रदाता, सेवा मंच और इसी तरह के अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी कानून के अंतर्गत शामिल कर दिया है। इससे इन प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी सुरक्षित कार्य परिस्थितियों और लाभों का अधिकार प्राप्त होगा। कैबिनेट ने लेखपाल सेवा नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए चैनमैन के लिए लेखपाल पद पर पदोन्नति का मार्ग खोल दिया है। वित्त मंत्री सुरेशा खन्ना ने बताया कि पंचम संशोधन नियमावली 2025 के तहत अब लेखपाल के कुल पदों में से दो प्रतिशत पद योग्य चैनमैन को पदोन्नति के आधार पर दिए जा सकेंगे। यह पहली बार है जब चैनमैन को सीधी भर्ती व्यवस्था से बाहर निकलकर लेखपाल पद तक प्रमोशन का अवसर मिलेगा।

और पढ़ें आगरा में 'आईएएस' की तैयारी के नाम पर आठ साल में 20 लाख की ठगी, कर्जदार पीड़ित परिवार ने दर्ज कराई FIR

वर्तमान में लेखपाल के सभी पदों पर भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से की जाती है। प्रदेश में कुल 30837 स्वीकृत पदों में से 21897 पर तैनाती है, जबकि 8940 पद रिक्त हैं। नई व्यवस्था के तहत वे चैनमैन पदोन्नति के लिए पात्र होंगे जो मौलिक रूप से इसी पद पर नियुक्त हों, भर्ती वर्ष के पहले दिन तक छह वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हों और इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास कर चुके हों। इन पात्र चैनमैन का चयन चयन समिति की सिफारिश पर किया जाएगा। सरकार का कहना है कि अनुभवी चैनमैन को लेखपाल के रूप में पदोन्नत करने से न सिर्फ विभाग की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि जमीनी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन भी और तेज होगा।

इससे आम जनता को राजस्व विभाग की सेवाएं समय पर और अधिक दक्षता के साथ मिल सकेंगी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने जनपद बागपत में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए 5.07 हेक्टेयर भूमि निःशुल्क चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। यह भूमि ग्राम मीतली में स्थित है और मत्स्य विभाग के पास थी। विवादित 0.53 हेक्टेयर हिस्से को छोड़कर शेष भूमि पर कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में राजकीय और निजी क्षेत्र के कुल 80 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, लेकिन बागपत अब तक इस सुविधा से वंचित था। 

लेखक के बारे में

नवीनतम

बाल दिवस पर ‘लायंस क्लब मुजफ्फरनगर कात्यायनी’ द्वारा भव्य कार्निवल का आयोजन

मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब मुजफ्फरनगर कात्यायनी की महिला सदस्यों ने बाल दिवस के अवसर पर आवास विकास कॉलोनी स्थित शकुंतलम मंदिर...
मुज़फ़्फ़रनगर 
बाल दिवस पर ‘लायंस क्लब मुजफ्फरनगर कात्यायनी’ द्वारा भव्य कार्निवल का आयोजन

संभल जामा मस्जिद में एएसआई टीम से दुर्व्यवहार: इंतजामिया कमेटी पर गंभीर धाराओं में केस, निरीक्षण अधर में लटका

Sambhal News: संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI)...
उत्तर प्रदेश  मुरादाबाद 
संभल जामा मस्जिद में एएसआई टीम से दुर्व्यवहार: इंतजामिया कमेटी पर गंभीर धाराओं में केस, निरीक्षण अधर में लटका

दैनिक राशिफल- 17 नवंबर 2025, सोमवार

मेष- किसी से कहासुनी न हो यह ध्यान रहे। लाभकारी गतिविधियों में सक्रियता रहेगी। कुछ एकाग्रता की प्रवृत्ति बनेगी। कामकाज...
धर्म ज्योतिष  राशिफल 
दैनिक राशिफल- 17 नवंबर 2025, सोमवार

परमात्मा की शरण में सुख की खोज

पवित्र आत्माओं से निवेदन है कि वे परमात्मा के निकट जाकर बैठें। हाथ जोड़ें या न जोड़ें, बोलें या न...
धर्म ज्योतिष  अनमोल वचन 
परमात्मा की शरण में सुख की खोज

फादरसन पब्लिक स्कूल की वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025-26 में बच्चों का दमदार प्रदर्शन, मार्च-पास्ट से लेकर टग ऑफ वॉर तक दिखी जोश की गूंज

Bijnor News: फादरसन पब्लिक स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें उत्साह और उमंग का...
उत्तर प्रदेश  बिजनौर 
फादरसन पब्लिक स्कूल की वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025-26 में बच्चों का दमदार प्रदर्शन, मार्च-पास्ट से लेकर टग ऑफ वॉर तक दिखी जोश की गूंज

उत्तर प्रदेश

संभल जामा मस्जिद में एएसआई टीम से दुर्व्यवहार: इंतजामिया कमेटी पर गंभीर धाराओं में केस, निरीक्षण अधर में लटका

Sambhal News: संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI)...
उत्तर प्रदेश  मुरादाबाद 
संभल जामा मस्जिद में एएसआई टीम से दुर्व्यवहार: इंतजामिया कमेटी पर गंभीर धाराओं में केस, निरीक्षण अधर में लटका

फादरसन पब्लिक स्कूल की वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025-26 में बच्चों का दमदार प्रदर्शन, मार्च-पास्ट से लेकर टग ऑफ वॉर तक दिखी जोश की गूंज

Bijnor News: फादरसन पब्लिक स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें उत्साह और उमंग का...
उत्तर प्रदेश  बिजनौर 
फादरसन पब्लिक स्कूल की वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025-26 में बच्चों का दमदार प्रदर्शन, मार्च-पास्ट से लेकर टग ऑफ वॉर तक दिखी जोश की गूंज

दिल्ली बम ब्लास्ट पर कांग्रेस का हमला तेज: अजय राय बोले- ‘सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल’, पीड़ित परिवारों के लिए बढ़ी आर्थिक मदद की मांग

Amroha News: दिल्ली बम ब्लास्ट को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र सरकार को पूरी तरह विफल बताया...
उत्तर प्रदेश  मुरादाबाद 
दिल्ली बम ब्लास्ट पर कांग्रेस का हमला तेज: अजय राय बोले- ‘सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल’, पीड़ित परिवारों के लिए बढ़ी आर्थिक मदद की मांग

यूपी में 600 करोड़ की GST चोरी का खुलासा: 45 जिलों के 147 केसों पर निगरानी, पांच IPS अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Moradabad News: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद में दर्ज 600 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी के संवेदनशील मामले ने सरकार...
उत्तर प्रदेश  मुरादाबाद 
यूपी में 600 करोड़ की GST चोरी का खुलासा: 45 जिलों के 147 केसों पर निगरानी, पांच IPS अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी