नई दिल्ली। सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुई जोरदार आई20 कार विस्फोट की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस आतंकी घटना की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को डीएनए टेस्ट रिपोर्ट से पुष्टि हो गई है कि विस्फोट के समय कार चलाने वाला व्यक्ति डॉ. उमर नबी ही था।
- डीएनए मिलान: पुलिस सूत्रों के अनुसार, उमर नबी की माँ से लिए गए डीएनए सैंपल का मिलान विस्फोट स्थल से मिले अवशेषों से किया गया, जो पूरी तरह मेल खा गया।
-
मृतकों की संख्या: इस भीषण हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें गुरुवार दोपहर को जान गंवाने वाला जम्मू निवासी बिलाल भी शामिल है। 29 से अधिक लोग घायल हैं।
कौन था डॉ. उमर नबी?
डॉ. उमर नबी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कोईल गांव का रहने वाला था। वह हाल ही में दिल्ली में उजागर हुए "व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल" का एक अहम सदस्य था।
-
मॉड्यूल और गिरफ्तारियां: इस मॉड्यूल का खुलासा विस्फोट से कुछ घंटे पहले ही हुआ था। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने इस संबंध में तीन डॉक्टरों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।
-
जल्दबाजी में धमाका: जांच में यह भी सामने आया है कि उमर नबी ने बढ़ते पुलिस दबाव और अपनी संभावित गिरफ्तारी के डर से जल्दबाजी में धमाका किया।
विस्फोटक और फंडिंग का खुलासा
एनआईए और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस आतंकी मॉड्यूल की जड़ों तक पहुँचने की कोशिश कर रही हैं।
-
विस्फोटक बरामदगी: पुलिस ने अब तक लगभग 3,000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर जब्त किए हैं। ये विस्फोटक जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले नेटवर्क से बरामद किए गए।
-
फंडिंग: जांच में पता चला है कि आरोपी डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील, उमर और शाहीन ने लगभग ₹20 लाख जुटाए थे। इस रकम से उन्होंने गुरुग्राम और नूंह से ₹3 लाख के एनपीके उर्वरक खरीदे, जिनसे आईईडी तैयार किए जा रहे थे।
मस्जिद का फुटेज और अन्य संदिग्ध कारें
-
मस्जिद में मौजूदगी: जांच से जुड़े अधिकारी ने बताया कि तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद की जांच में पता चला कि आरोपी उमर विस्फोट से पहले वहाँ नमाज पढ़ने आया था और करीब 15 मिनट रुका था। पुलिस को मस्जिद के सीसीटीवी फुटेज में वह कार पार्क करके जाता दिखाई दिया है।
-
अन्य कारें जब्त: फरीदाबाद पुलिस ने खंडावली गांव से उमर नबी से जुड़ी एक लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार जब्त की है। कार पार्क करने वाला उसका रिश्तेदार फहीम हिरासत में है। इसके अलावा गुरुवार को पुलिस ने एक और संदिग्ध कार भी बरामद की है।
-
शरीर का अंग बरामद: गुरुवार को न्यू लाजपत राय मार्केट के पास भी एक मानव शरीर का अंग मिलने की पुष्टि हुई है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद का किसी सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है और सभी प्रवेश द्वारों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
