दिल्ली बम विस्फोट: नोमान अंसारी के परिवार से मिले अजय कुमार राय, सरकार से मांगा एक करोड़ मुआवजा और नौकरी
शामली। दिल्ली में हुए बम विस्फोट में जान गंवाने वाले नोमान अंसारी के परिवार से मिलने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार राय शामली पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले कैराना में घायल युवक अमन अंसारी के परिवार से मुलाकात की और फिर झिझाना कस्बे में नोमान अंसारी के परिजनों से भेंट की।
इस अवसर पर अजय कुमार राय ने कहा कि दिल्ली में हुई यह घटना बेहद दुःखद है। उन्होंने सरकार से मांग की कि नोमान अंसारी के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और उन्हें एक करोड़ रुपए का मुआवजा तथा सरकारी नौकरी मुहैया कराई जाए, ताकि परिवार अपना गुज़र-बसर कर सके। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वे एमबीबीएस हों या इंजीनियर।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और सरकार को तुरंत कदम उठाकर उन्हें सहायता देनी चाहिए। उन्होंने साफ किया कि इस दुख की घड़ी में बिहार चुनाव या अन्य राजनीतिक सवालों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
अजय कुमार राय का यह दौरा प्रभावित परिवार के लिए सांत्वना और न्याय की मांग का संदेश लेकर आया।
