कैराना। गांव खुरगान में दो पक्षों की महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चले। जिसमें मां बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए। वही लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 19 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
गुरुवार सुबह करीब 9 बजे गांव खुरगान में साजो और गुलिस्ता पक्ष की महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चले। जिसमें साजो और उसकी बेटी अमरीन वी बेटा आवेश घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष की गुलिस्ता घायल हो गई। मामले में सजनी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बुधवार सुबह 9 बजे गांव के ही बासा, सबदर, कोसीदा, गुल्लो, मुस्कान और अफसाना ने उसकी बेटी इरम के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। जिसकी शिकायत उसने कोतवाली पर कर दी थी। पुलिस में शिकायत करने की रंजिश पर गुरुवार सुबह करीब 9 बजे सर्वर सरवर, सबदर, गुल्लो, मुस्कान, अफसाना, कोसीदा, जाजा का बेटा सरवर, मुनव्वर, तसव्वर उसके घर में घुस आए तथा आरोपियों ने लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
जिससे उसका बेटा आवेश और बेटी अमरीन घायल हो गई। वहीं दूसरे पर की गुलिस्ता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरुवार सुबह साजो उसके घर के सामने सरकारी तालाब पर कब्जा करके गोबर डाल रही थी। उसने मना किया तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज की। इसके 10 मिनट बाद साजो, कासिम अली, इरशाद, अफसरून, तनवीर, आमिर, बलकार, अंसार, वैसर तथा फीनो इरम लाठी डंडे लेकर आए और उसके साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गई। मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली।