शामली। उपयुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, शामली द्वारा जनपद के उत्पादकों और व्यापारियों को सूचित किया गया है कि जनपद शामली का गुड़ अब एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत चयनित होकर जीआई (भौगोलिक संकेतक) टैग में शामिल कर लिया गया है।
जीआई टैग एक प्रकार की वैश्विक पहचान है, जो किसी उत्पाद की विशिष्टता और उसके क्षेत्रीय उत्पादन का अधिकार सुनिश्चित करती है। इस टैग के साथ अब शामली का गुड़
विश्व बाजार में अपनी अलग पहचान बनाएगा और यह क्षेत्रीय सामूहिक बौद्धिक संपदा का हिस्सा बन गया है।
सूचना में बताया गया है कि नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) के सहयोग से उत्तर प्रदेश के कुल 77 उत्पादों को जीआई टैग प्राप्त है। शामली के गुड़ उत्पादकों और व्यापारियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने गुड़ के उत्पादन और वैक्यूम पैकेजिंग के लिए जीआई टैग हेतु शीघ्र पंजीकरण कराएँ।
अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, औद्योगिक आस्थान खेडीकरमू, शामली में संपर्क किया जा सकता है।