शामली। गढीपुख्ता में सवेरे बाइक सवार युवक की विद्युत विभाग के पोल से टकराये जाने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस न शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गढीपुख्ता निवासी नीटू पुत्र ब्रहम सिंह शनिवार सवेरे किसी कार्य से ऊन गया था, जो वहां अपना कार्य पूर्ण कर वापस लौट रहा था। बताया जाता है कि जब वह गांव सिम्भलका-ऊन के बीच पहुंची तो इसी दौरान सडक पर बने मोड पर उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे उसकी बाइक सडक पर खडे़ विद्युत पोल से जा टकराई। जिसके बाद नीटू का सिर पॉल में जा लगा और उसकी मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई। सवेरे आसपास के लोग वहां पहुंचे तो उन्होने बाइक सहित नीटू के शव को पड़ा देखा और मामले की सूचना गढ़ीपुख्ता पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए परिजनों को मौके पर बुलाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नीटू की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, जो अपने पीछे दो बच्चे छोड दिया है।