शामली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, अधिकारियों को शिकायत निस्तारण के सख्त निर्देश
शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जिलाधिकारी शामली श्री अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में तहसील शामली में किया गया। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए बीएसए और विद्युत विभाग के "SE" का एक दिन का वेतन रोक दिया। उन्होंने विद्युत विभाग की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
तहसील कैराना में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर 24 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया और शेष के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, तहसीलदार कैराना सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील ऊन में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित दिवस में 27 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर कोई निस्तारण नहीं हो पाया। इस अवसर पर एसडीएम ऊन संदीप त्रिपाठी, तहसीलदार ललिता चौधरी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से प्रशासन ने फरियादियों की शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण पर जोर दिया है और अधिकारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने के निर्देश दिए हैं।
