मुजफ्फरनगर में भाकियू अराजनीतिक का पांच दिन का धरना समाप्त, अधिकारियों ने मांगे मुद्दों का समाधान करने का वादा
मुजफ्फरनगर। स्मार्ट मीटर घोटाले, कथित भ्रष्टाचार और उपभोक्ताओं से अवैध वसूली के विरोध में 66 केवी बिजलीघर पर चल रहे भाकियू अराजनीतिक के धरने को पांचवें दिन उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया। देर शाम पहुंचे अधिकारियों ने किसान नेताओं से वार्ता की और सभी मांगे पूरी करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। इसके बाद संगठन ने आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने की घोषणा की।
जिला अध्यक्ष अक्षु त्यागी ने कहा कि किसानों और उपभोक्ताओं की समस्याओं को विभाग को बार-बार बताया गया, लेकिन गंभीरता से कार्रवाई न होने पर धरने का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विभाग लापरवाही जारी रखता है, तो आंदोलन और बड़ा होगा।
युवा महानगर अध्यक्ष वसीम खान ने बताया कि अधिकारियों ने सभी मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है और शिकायतों के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि संगठन फिलहाल धरना समाप्त कर रहा है, लेकिन यदि तय समय में समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को जिले से प्रदेश स्तर तक विस्तारित किया जाएगा।
धरना समाप्त होने के बाद भी किसानों ने स्पष्ट किया कि वे अपने हक की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे। आंदोलन केवल स्थगित है, खत्म नहीं, और विभाग की कार्रवाई के आधार पर अगले कदम का फैसला लिया जाएगा।
