मुजफ्फरनगर में BJP का जश्न: बिहार चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर शिव चौक नारों से गूंजा, ढोल-नगाड़ों के साथ विजयोत्सव
मुजफ्फरनगर। बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में, मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार (चुनाव परिणाम के दिन) को भव्य जश्न मनाया।
-
जश्न का माहौल: कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य किया और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया।
-
नारों से गूंजा वातावरण: शिव चौक का पूरा वातावरण देशभक्ति और पार्टी के नारों से गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के विजन को
इस विजयोत्सव के दौरान मौजूद पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस शानदार जीत का श्रेय इन कारकों को दिया:
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और सुशासन के विजन को।
-
केंद्र व राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं को।
-
पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को।
वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि बिहार की जनता ने विकास और सुशासन के मॉडल पर अपना अटूट विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि यह जीत परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति के खिलाफ जनता का स्पष्ट जनादेश है।
इस जश्न में नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलजा सिंह, बिजेन्द्र पाल समेत कईं भाजपा नेता शामिल रहे।
बीजेपी नेता श्री मोहन तायल ने भी अपने समर्थकों के साथ बिहार में जीत का जश्न मनाया।
