मुजफ्फरनगर के भोपा पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, ट्यूबवेल चोर गैंग का भंडाफोड़; 10 चोरी की वारदातों का खुलासा
मुजफ्फरनगर। किसानों के ट्यूबवेलों से विद्युत उपकरण चोरी करने वाले एक शातिर अंतर-जनपदीय गैंग का भोपा पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुठभेड़ में दो घायल समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस सफलता के लिए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹10,000 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।
मुठभेड़ और गिरफ्तारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि भोपा क्षेत्र में मोटर चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर सीओ भोपा देवव्रत वाजपेयी के निर्देशन में एक टीम गठित की गई थी।
-
घेराबंदी: 12-13 नवंबर की रात को भोपा पुलिस निरगाजनी झाल पर चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध लोग चोरी की मोटर के साथ निरगाजनी झाल से बसेड़ा जाने वाले रास्ते पर मौजूद हैं।
-
फायरिंग: पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों संदिग्धों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी और गन्ने के खेतों में छिप गए। पुलिसकर्मियों ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की।
-
बदमाश घायल: जवाबी कार्रवाई में महताब पुत्र इम्तियाज (निवासी नंगला बुजुर्ग) और सुशील पुत्र रामकिशन (निवासी खेड़ी फिरोजाबाद) गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
तीन साथी भी पकड़े गए
घायल बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी का माल शमशाद, नौशाद और नौमान को बेचने वाले थे, जो मध्य गंगनहर के पास एक खंडहर में उनका इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल खंडहर में दबिश देकर तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
-
गिरफ्तार आरोपियों के नाम: महताब (घायल), सुशील (घायल), शमशाद पुत्र मुमताज, नौशाद पुत्र आस मोहम्मद और नौमान पुत्र फुरकान।
-
फरार साथी: अफसर पुत्र जाफर और नौशाद पुत्र मुमताज।
बरामदगी और आपराधिक इतिहास
पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की 14 विद्युत मोटरें, दो अवैध तमंचे (315 बोर), कारतूस, तीन अवैध चाकू, 14.822 किलोग्राम एल्यूमीनियम व कॉपर का तार और चोरी करने के उपकरण (पिलास, पेचकस, हथौड़ा आदि) बरामद किए हैं।
-
खुलासा: पुलिस ने इस गिरफ्तारी से ट्यूबवेल से विद्युत उपकरण चोरी की दस घटनाओं का सफल खुलासा करने का दावा किया है।
-
आपराधिक इतिहास: पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। घायल महताब के खिलाफ भोपा, ककरौली, फुगाना और भौराकलां थानों में चोरी, जानलेवा हमला और आयुध अधिनियम समेत लगभग 16 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने गैंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सराहनीय कार्य करने वाली टीम के मुख्य आरक्षी आदित्य चौधरी, विनय, आरक्षी रितिक, गौरव व प्रवीन को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
