मुजफ्फरनगर में बागोंवाली पुलिस चौकी का जीर्णोद्धार, एसएसपी ने किया लोकार्पण
मुजफ्फरनगर। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने शनिवार को थाना नई मंडी क्षेत्रांतर्गत स्थित बागोंवाली पुलिस चौकी के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यकरण कार्य का फीता काटकर लोकार्पण किया। लंबे समय से सुधार की प्रतीक्षा कर रही इस चौकी के नवनिर्मित स्वरूप को स्थानीय नागरिकों ने खूब सराहा।
पुलिस कर्मियों के लिए भी सुविधाओं का विस्तार किया गया है। उनके आवास हेतु बैरिक की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, साइबर अपराध व मिशन शक्ति से संबंधित कार्यों के लिए एक अलग कक्ष बनाया गया है। चौकी परिसर में सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य भी प्रगति पर है।
“जन-सहयोग से ही मजबूत सुरक्षा तंत्र संभव” — एसएसपी
लोकार्पण कार्यक्रम में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के सहयोग से ही बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा सकती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्मित चौकी से पुलिस प्रतिक्रिया समय में कमी आएगी और जनसुविधाओं में भी वृद्धि होगी।
उन्होंने पुलिस कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चौकी पर आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ संवेदनशील, सकारात्मक एवं प्रोफेशनल व्यवहार अपनाया जाए। उन्होंने साफ-सफाई एवं पारदर्शिता को पुलिस कार्यप्रणाली का अनिवार्य हिस्सा बनाने पर भी बल दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक यातायात आतुल कुमार चौबे, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ के. मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नई मंडी राजू कुमार साव, थाना प्रभारी नई मंडी बृजेश कुमार शर्मा और पुलिस चौकी प्रभारी बागोंवाली सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
