उज्ज्वल राना प्रकरण में बड़ा मोड़— आरोपी प्रिंसिपल की अग्रिम ज़मानत पर सुनवाई 29 नवंबर तक टली, गिरफ्तारी का दबाव बढ़ा
मुज़फ्फरनगर। डीएवी कॉलेज बुढ़ाना के छात्र उज्ज्वल राना की रहस्यमयी मौत के मामले में आज जिला अदालत में वह अहम सुनवाई होनी थी, जिसका इंतज़ार पीड़ित परिजनों सहित पूरे क्षेत्र को था। लेकिन आरोपी प्रिंसिपल प्रदीप कुमार की अग्रिम ज़मानत अर्जी पर आज फैसला तो दूर, सुनवाई ही नहीं हो सकी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार सिंह ने सुनवाई की अगली तारीख 29 नवंबर तय कर दी है।
इससे पहले आरोपी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने अग्रिम ज़मानत की अर्जी दाखिल की थी, जिस पर पीड़ित पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता कुंवर पाल सैनी ने कड़ा विरोध जताते हुए अदालत को बताया कि आरोपी के विरुद्ध पहले से गिरफ्तारी वारंट जारी है और पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
लंबी तारीख मिलने से अब मामले की गर्मी और बढ़ गई है। कानूनी जानकारों का मानना है कि अदालत की स्थगित तारीख ने पुलिस को कार्रवाई का पूरा मौका दे दिया है। अब नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि—
क्या पुलिस वारंट के आधार पर आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार करेगी…?
या अगली तारीख तक भी मामला यूं ही अटका रहेगा?
जनता और छात्रों में मामले को लेकर गहरा आक्रोश है और सबकी निगाहें पुलिस की अगली चाल पर हैं।
