मेरठ: पति ने पत्नी रीता की हत्या की, पांच आरोपी गिरफ्तार
मेरठ। मेरठ के इंदिरापुरम कालोनी निवासी रीता की हत्या उसके पति ने पति हरिनंदन ने गला घोंटकर हत्या कर दी और कह दिया है कि वह लापता हो गई है। पुलिस ने जांच की तो मामला खुल गया। पुलिस ने महिला के पति समेत पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
इंदिरापुरम कालोनी से छह महीने से लापता चल रही रीता की हत्या कर शव गंगनहर में फेंका था। रीता हत्याकांड का खुलासा करते हुए परतापुर थाना पुलिस ने पति सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पुलिस ने हत्यारोपी पति हरिनंदन, ससुर शंभुशरण, सास रामपरी, देवर दिपांशु और कार चालक प्रवेश हैं। पुलिस जांच में पता चला कि पति के प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर रीता की हत्या की गई है। उसके लापता होने की कहानी बनाकर पति मुंबई में अपने दोस्त के पास रह रहा था।
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिले के सिहोल थाना क्षेत्र के विरोज गांव निवासी हरिनंदन यादव पत्नी रीता के अलावा तीन वर्षीय बेटी आयुषी के साथ परतापुर की इंदिरापुरम कॉलोनी में रह रहा था। वह परतापुर की एक कंपनी में काम करता था।
रीता के पिता गणेश ने 24 मई को परतापुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो सर्विलांस के माध्यम ने हरिनंदन का फोन मुंबई में ट्रेस किया गया। वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया।
सीओ के अनुसार पूछताछ में हरिनंदन ने बताया कि उसका एक महिला से प्रेम-प्रसंग हो गया था। इसकी जानकारी रीता को लगी तो वह लड़ाई करने लगी। कुछ दिन बाद उसने रीता को हरिद्वार घुमाने के बहाने ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव खतौली गंगनहर में फेंक दिया। इसके बाद वह बेटी को लेकर दरभंगा पहुंचा और ससुर गणेश को रेलवे स्टेशन से रीता के लापता होने की झूठी सूचना दी।
