शामली: दिल्ली निवासी एक महिला अपने 2 छोटे—छोटे बच्चों के साथ पिछले 2 दिनों से डीएम दफ्तर से लेकर थानों के चक्कर काट रही है, लेकिन मिशन शक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन में उलझे थाना आदर्श मंडी के थानेदार साहब उसकी सुनवाई के लिए वक्त नही निकाल पा रहे हैं। महिला का आरोप है कि जब वह थाने पहुंची, तो थानेदार ने कहा कि चाहे कप्तान का फोन कराओ या मुख्यमंत्री का मैं कोई कार्रवाई नही करूंगा।
दरअसल, महिला एक दिन पूर्व भी अपने दो बच्चों के साथ शामली कलेक्ट्रेट पहुंची थी। महिला ने डीएम दफ्तर पर शिकायत करते हुए शामली के मोहल्ला रेलपार निवासी एक व्यक्ति पर शादी कार झांसा देकर दो बच्चे पैदा करने और तीन महीने पहले अकेले छोड़कर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था। शनिवार को शामली कोतवाली के पास मौजूद महिला ने कहा कि वह डीएम दफ्तर से मिले निर्देशों के क्रम में कार्रवाई के लिए थाना आदर्श मंडी पहुंची थी, लेकिन वहां के एसएचओ ने कोई सुनवाई नही की। महिला ने आरोप लगाया कि एसएचओ ने कहा कि चाहे 'कप्तान से फोन कराओ या मुख्यमंत्री से' मैं कोई कार्रवाई नही करूंगा। महिला ने बताया कि उसने पुलिस कार्यालय पर फोन किया, तो उन्होंने शामली कोतवाली जाकर शिकायत करने के लिए कहा, अब यहां से फिर थाना आदर्श मंडी जाकर शिकायत करने के लिए कहा गया है। महिला थाने पर भी कोई सुनवाई नही हुई है।
गौरतलब है कि जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत रोजाना लंबी चौड़ी कार्रवाई के प्रेसनोट सोशल मीडिया पर साझे किए जाते हैं, लेकिन थानों पर महिला जनसुनवाई की हकीकत कुछ ओर ही नजर आ रही है।