लिसाढ़ में गठवाला खाप की पंचायत: सौरम में सर्वखाप पंचायत का बहिष्कार तय
शामली। लिसाढ़ गांव में गठवाला खाप की महापंचायत में सौरम गांव में होने वाली सर्वखाप पंचायत के बहिष्कार का निर्णय लिया गया। गठवाला खाप के चौधरी ने बालियान खाप पर महापंचायत से पहले जारी किए गए एक वीडियो में गठवाला खाप का अपमान करने का आरोप लगाया।
गठवाला खाप के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि यदि गठवाला खाप से कोई परेशानी थी, तो बालियान खाप द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में यदि सर्वखाप पंचायत कोई आयोजन करेगी, तो गठवाला खाप उसमें शामिल होगी और महापंचायत का आधा खर्च वहन करेगी।
गठवाला खाप के चौधरी ने यह स्पष्ट किया कि कुछ थांबेदार जो सौरम पंचायत को समर्थन दे रहे हैं, वे फर्जी या जबरदस्ती बनाए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बालियान खाप अपनी बयानबाजी से किनारा नहीं करेगी, तो गठवाला खाप उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करेगा।
