शामली में सर्राफा व्यापारियों के लिए जागरूकता सेमिनार
शामली। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड, शामली द्वारा रविवार को स्थानीय सर्राफा व्यापारियों के लिए जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्राफा कारोबार से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी दी।
रविवार को सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में आईबीजेए हैंड लखनऊ से अनुराग रस्तोगी, मुजफ्फरनगर से मनोज पुंडीर, एमपीएक्स मुंबई से अमरपाल सिंह, तथा बीआईएस के श्रीकांत मिश्रा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों ने व्यापारी वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं मानक के अनुरूप ज्वैलरी उपलब्ध कराना प्रत्येक सर्राफा व्यापारी की जिम्मेदारी है। उन्होंने आग्रह किया कि भारत मानक ब्यूरो के दिशानिर्देशों के अनुसार ही ज्वैलरी की बिक्री सुनिश्चित की जाए, ताकि उपभोक्ताओं का विश्वास और सुरक्षा बनी रहे। इसके साथ ही ग्राहकों से भी अपील की गई कि वे ज्वैलरी खरीदते समय जीएसटी बिल अवश्य प्राप्त करें, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत की स्थिति में कार्रवाई संभव हो सके। सेमिनार में उपस्थित सर्राफा व्यापारियों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे अब शामली में केवल बीआईएस मानक के अनुरूप ही ज्वैलरी की बिक्री करेंगे।जिलाध्यक्ष पवन संगल द्वारा सभी व्यापारियों से निवेदन किया गया की सभी एकजुटता के साथ काम करें और कंपटीशन में आपसी नुकसान ना करें।
सेमिलार का संचालन वैभव प्रकाश गोयल और अंकित मित्तल ने किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पवन जिंदल, जिला सचिव आशु गर्ग, मनीष गोयल, अंकित मित्तल, संरक्षक रवि संगल, दीपक मित्तल, शलब संगल, रोहित जैन, अमित जैन, शिवम वर्मा, अमरीश वर्मा, गोपाल वर्मा, राजेश, प्रतीक गर्ग, प्रियांश जैन, पिंटू वर्मा, मोटी वर्मा, वैभव प्रकाश गोयल सहित अनेक सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।
