शामली। नगर पालिका की उदासीनता के चलते लोग जलभराव और गंदगी से परेशान है। शहर के बरखंडी रोड पर जलभराव होने से रविवार को एक जनाजा गंदे पानी से होकर लोग ले जाने को मजबूर दिखे। जिसको देखकर हर कोई नगर पालिका की कार्यशैली पर सवाल खडे कर रहा था।
रविवार को शहर के मोहल्ला कलंदरशाह में एक मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजन जनाजा लेकर निकले। रास्ते में कई जगहों पर निर्माण कार्य के दौरान रास्ते बंद थे। जिस कारण वह जनाजा नंदूप्रसाद मोहल्ले से बरखंडी रोड पर पहुंचे। जैसे ही लोग जनाजे को लेकर बरखंडी रोड पर पहुंचे तो वहां सडक पर जलभराव मिला। नाली का गंदा पानी सडक पर भरा हुआ था और पैदल चलना मुश्किल हो पा रहा था। ऐसे में लोग जनाजे को लेकर गंदे पानी से ही होकर निकले।
जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पडा। वही आसपास रहने वाले लोग भी गंदा पानी सडक पर भरा होने के कारण हुई परेशानियों को लेकर नगर पालिका की कार्यशैली पर सवाल खडे कर रहा था। लोगों ने बताया कि पिछले करीब एक सप्ताह से नाली चॉक है और गंदा पानी सडक पर बह रहा है। जिससे लोगों को परेशानियों हो रही है। उन्होने नगर पालिका से नालियों की साफ सफाई कराये जाने की मंाग की है।