शामली। नगर पालिका द्वारा शासनादेश का हवाला देते हुए स्वकर प्रणाली लागू किए जाने तथा भवनकर एवं जलकर में भारी वृद्धि किए जाने के विरोध में वार्ड सभासदों ने डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर कर वृद्धि को अवैधानिक बताते हुए तत्काल निरस्त कराने की मांग की है।
सभासद अनिल कुमार उपाध्याय एवं निशिकान्त संगल ने डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में वर्ष 2017-2022 के बीच टैक्स को दोगुना किया गया था। अभी शहरवासी उस भार से उबर भी नहीं पाए थे कि वर्तमान बोर्ड ने स्वकर प्रणाली के विपरीत दोबारा भारी-भरकम टैक्स नोटिस जारी कर दिए। सभासदों ने कहा कि जनपद की अन्य किसी नगर पालिका या नगर पंचायत में न तो टैक्स वृद्धि की गई है और न ही स्वकर प्रणाली लागू की गई, ऐसे में केवल शामली नगर पालिका द्वारा बार-बार वृद्धि किया जाना जनता के आर्थिक शोषण जैसा है।
आरोप लगाया कि टैक्स सम्बन्धी शिकायत लेकर आने वाले भवन स्वामियों तथा वार्ड सभासदों के साथ नगर पालिका के ईओ विनोद सोलंकी एवं कुछ कर्मचारी अभद्रता करते हैं, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ रहा है। सभासदों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि स्वकर प्रणाली के विपरीत लगाए गए टैक्स को तत्काल वापस कराया जाए। सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि नगर पालिका द्वारा मनमानी टैक्स वृद्धि वापस नहीं ली गई, तो शहरवासी आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे।