शामली में व्यक्ति का अपहरण, मारपीट और नशीली दवा देने का मामला
शामली।एक व्यक्ति को जबरन कार में बैठाकर बंधक बनाने, मारपीट करने और नशीली दवा देने का गंभीर आरोप लगाते हुए क्षेत्र के गांव भैसवाल निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बडौत थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी ग्रामीण राहुल शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा ने पुलिस में तहरीर दी है। जिसमें उसने बताया कि हाल ही में वेद विहार में रह रहा है। गत 13 नवंबर को शाम करीब 6ः45 बजे गली के पास पहुंचने से पहले दो सफेद कारों में सवार करीब छह लोगों ने उसे जबरन रोक लिया। आरोप है कि राजबीर, उसका बेटा, बिनोद सहित अन्य लोग उसे जबरन कार में बैठाकर अपने साथ ले गए।
पीड़ित के अनुसार, उसे छपरौली रोड पर एक मकान में ले जाकर बंधक बनाया गया तथा उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद उसे कार द्वारा सबका गांव ले जाया गया, जहां कथित रूप से उसे नशीली दवा खिलाई गई। इस दौरान रोहित पुत्र चरण सिंह के भी मौजूद होने की बात शिकायत में कही गई है। आरोप है कि रातभर पीड़ित के साथ कथित रूप से मारपीट व दबाव बनाया गया और अगले दिन लगभग 11ः50 बजे उक्त लोग उसे शामली लेकर आए, जहां धमकी देते हुए उसकी करीब पोने तीन बीघा जमीन रोहित की पत्नी मीनू के नाम कराने को मजबूर किया गया। पीड़ित ने बताया कि कुछ पैसों का लेन-देन पहले से भी चल रहा था, जिसे लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ। बडौत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
