मेरठ। पुलिस अधीक्षक देहात अभीजीत कुमार ने थाना इंचौली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी देहात ने थाना इंचौली परिसर की साफ–सफाई, मालखाना, थाना कार्यालय, बैरिक, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्पडेस्क, बीट सूचना रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, मिशन शक्ति रजिस्टर, आगन्तुक पंजिका सहित राजपत्रित व गैर-राजपत्रित अभिलेखों का गहन अवलोकन किया गया।
उन्होंने मालखाना में रखे गए माल–मुकदमों की प्रविष्टियों का सत्यापन कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त लंबित विवेचनाओं, वारंट/समन की स्थिति तथा जनशिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की गई । रात्रि गश्त, अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा और मिशन शक्ति अभियान के प्रभावी संचालन हेतु भी आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
निरीक्षण के दौरान बीट व्यवस्था, पेट्रोलिंग प्वाइंट, वाहन गश्त, थाना स्टाफ की उपस्थिति तथा अनुशासन की भी जांच की गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने स्टाफ को व्यवहार में पारदर्शिता, पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय व जिम्मेदार रहते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।