विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर मेरठ मंडल आयुक्त की समीक्षा बैठक
मेरठ। आज आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल एवं रोल प्रेक्षक भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में माननीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न समितियों के अध्यक्ष और सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
उन्होंने निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ, बीएलए और जनप्रतिनिधियों के साथ नियमित समन्वय बैठकों का आयोजन हो। इससे स्थानीय स्तर पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समय रहते समाधान संभव हो सकेगा। बीएलओ द्वारा किए जा रहे प्रपत्र वितरण की नियमित निगरानी किए जाने पर भी जोर दिया गया। संबंधित अधिकारियों को भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया और चेतावनी दी गई कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण से संबंधित विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए। इनमें बीएलओ की कार्यप्रणाली, समन्वय बैठकों की नियमितता, मतदाता प्रपत्र भरने की सुविधा, फोटो एवं सूचनाओं के आदान–प्रदान की प्रक्रिया और मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर महत्वपूर्ण बिंदु शामिल रहे। रोल प्रेक्षक ने इन सुझावों पर जिला निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मेरठ शहर विधायक रफीक अंसारी, सरधना विधायक अतुल प्रधान, सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, एसडीएम सदर दीक्षा जोशी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
