मुज़फ्फरनगर। ऐतिहासिक गांव सोरम में सर्वजातीय सर्वखाप का सातवां महासम्मेलन रविवार को शुरू हुआ। महासम्मेलन का शुभारंभ शुक्रताल आश्रम के महंत स्वामी ओमानंद जी महाराज ने किया। कार्यक्रम के दौरान सर्व खाप के स्वर्गीय मंत्री कबूल सिंह और भाकियू के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की मूर्ति का अनावरण चरथावल से समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक और सर्व खाप से जुड़े चौधरियों ने संयुक्त रूप से किया। देशभर के अलग-अलग हिस्सों से खाप चौधरी और खाप से जुड़े लोग इस महासम्मेलन में शामिल होने पहुंचे।
महासम्मेलन में पहुंचे समाजवादी पार्टी के चरथावल विधायक पंकज मलिक ने इसे पूरे भारतवर्ष की संस्कृति का उत्सव बताया। उन्होंने कहा कि जो लोग आम तौर पर कहीं आते-जाते नहीं थे, आज वे इस पंचायत के लिए एकत्रित हुए हैं। खाप पंचायतों की खासियत रही है कि यह सरकारों को सुझाव देने और समाज में अनुशासन बनाए रखने का काम करती रही हैं।
