अबू धाबी ब्लॉग में जहीर इकबाल का मज़ाकिया कमेंट वायरल: ‘मैं उसका धर्म नहीं बदलवा रहा-फैंस बोले, असली सोना को मिल गया रियल गोल्ड
Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में सोनाक्षी ने अबू धाबी का अपना व्लॉग शेयर किया, जिसमें वह पहली बार मस्जिद जाने को लेकर बेहद उत्साहित दिखीं। इस दौरान जहीर इकबाल का मजाकिया कमेंट इतना वायरल हुआ कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बता दें, यह कपल 23 जून 2024 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी के बंधन में बंधा था।
वायरल तस्वीरों और रील्स की वजह से कपल हमेशा चर्चा में रहता है
मस्जिद जाने को लेकर सोनाक्षी की उत्सुकता दिखाई व्लॉग में
अपने लेटेस्ट व्लॉग में सोनाक्षी ने बताया कि वह पहली बार मस्जिद जाने वाली हैं, जिसे लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि अबू धाबी टूरिज्म ने उन्हें शहर की खूबसूरती दिखाने के लिए इन्वाइट किया है और बेहतरीन इंतजाम किए हैं।
जहीर के हाजिरजवाब कमेंट ने सबका दिल जीत लिया
जैसे ही सोनाक्षी ने कहा कि वह पहली बार मस्जिद जा रही हैं-जहीर ने तुरंत मजाकिया अंदाज में कहा-
"क्लैरिफाई कर दूं… मैं इसे धर्म परिवर्तन कराने नहीं ले जा रहा। हम बस मस्जिद की खूबसूरती देखने जा रहे हैं।"
इसके बाद सोनाक्षी हंसते हुए बोलती हैं- "स्पेशल मैरिज एक्ट, जिंदाबाद!" यह बातचीत इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
फैंस बोले-जहीर की ह्यूमर सेंस कमाल है’
फैंस ने जहीर के कमेंट की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा- “जहीर ट्रोलर्स को बड़े प्यार से जवाब देते हैं, असली सोना को रियल गोल्ड मिल गया।” एक अन्य ने कहा- “जहीर बहुत मजेदार हैं, उनकी हाजिरजवाबी लाजवाब है।”
7 साल के रिश्ते के बाद स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की
कपल ने करीब 7 साल तक डेट करने के बाद 23 जून 2024 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी रजिस्टर करवाई। उन्होंने शादी को बेहद सिंपल रखा, लेकिन उनकी जोड़ी आज भी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
