शादी के बाद बदल गईं रकुल प्रीत? हर बात पर पति जैकी से सलाह लेने पर दोस्त लक्ष्मी मांचू ने किया मज़ाकिया खुलासा
Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत सिंह और लक्ष्मी मांचू की दोस्ती हमेशा से चर्चाओं में रही है। शादी से पहले दोनों की गहरी बॉन्डिंग के चलते वे एक-दूसरे के बेहद करीब थीं। लेकिन हाल ही में लक्ष्मी ने खुलासा किया कि रकुल उन्हें यह सोचकर नाराज़ हो गई थीं कि वह बदल गई हैं।
हैदराबाद से मुंबई तक-दोस्ती की मजबूत शुरुआत
जैकी और रकुल ने लगाया ‘बदलने’ का आरोप?
हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में लक्ष्मी मांचू ने बताया कि कुछ समय पहले रकुल उनसे नाराज़ हो गई थीं। उनके जन्मदिन पर रकुल और जैकी ने उन्हें एक तरफ ले जाकर कहा- “लक्कू, तुम बहुत बदल गई हो।”
लक्ष्मी इस पर हैरान रह गईं और सोचने लगीं कि उन्होंने आखिर किया क्या है।
शादी के बाद रिश्तों में ‘नेचुरल बदलाव-लक्ष्मी का दृष्टिकोण
लक्ष्मी मांचू का मानना है कि यह बदलाव बिल्कुल स्वाभाविक है। रकुल अब मुंबई में अपने पति के साथ नई जिंदगी शुरू कर चुकी हैं, ऐसे में रिश्तों का मैनेजमेंट भी अलग हो जाता है। उन्होंने कहा कि पहले की तरह साथ रहकर दोस्ती निभाना अब संभव नहीं है, लेकिन भावनाएं आज भी वही हैं।
लेकिन दोस्ती में जारी है मज़ाक-मस्ती
लक्ष्मी ने हंसते हुए कहा कि रकुल किसी भी प्लान से पहले पति जैकी भगनानी से अनुमति लेती हैं।
उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा-उससे कुछ भी पूछो तो जवाब मिलेगा-रुको, जैकी से पूछकर बताती हूं। हर वक्त बस जैकी-जैकी! नई शादी है, इसलिए मैं एक साल तक चुप हूं। फिर कहूंगी-अगर जैकी नहीं आ सकता तो तुम तो आ सकती हो?”
