मुजफ्फरनगर में भोकरहेड़ी-बसेड़ा मार्ग पर भीषण टक्कर, ट्रक और छोटा हाथी की भिड़ंत में चालक की मौत, बाइक सवार गंभीर
मोरना/मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के भोकरहेड़ी-बसेड़ा मार्ग पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक और छोटा हाथी (हल्का वाणिज्यिक वाहन) की आमने-सामने की भिड़ंत में छोटा हाथी चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टक्कर के बीच अचानक फंसे एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी बीच एक मोटरसाइकिल सवार बीरसैन (निवासी रहमतपुर) भी इस दुर्घटना में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल बीरसैन को तत्काल भोपा अस्पताल भेजा।
मौके पर पहुंचे सीओ देववृत वाजपेयी और थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने घटना का मुआयना किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने मृतक राजीव के परिजनों को सूचित कर दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
