बुलंदशहर गैंगरेप मामला: खुर्जा कोतवाली प्रभारी लाइन हाजिर, चार आरोपी गिरफ्तार
बुलंदशहर। जिले में गैंगरेप मामले की जांच और गिरफ्तारी प्रक्रिया में लापरवाही सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज राय को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्रवाई को संवेदनशील मामले में ढिलाई बरतने का नतीजा बताया।
इस बीच, पीड़िता और उसके परिजनों ने बुलंदशहर में डीआईजी कलानिधि नैथानी से मुलाकात की। परिवार ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें डीआईजी से मिलने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन पीड़िता ने सुरक्षा घेरे को तोड़कर डीआईजी तक अपनी बात रखी। उन्होंने मांग की कि बाकी बचे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और मामले में गंभीरता दिखाई जाए।
डीआईजी से मुलाकात के बाद प्रारंभिक जांच में संकेत मिले कि स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर पर्याप्त सक्रियता नहीं दिखाई। इसी आधार पर खुर्जा कोतवाली प्रभारी पंकज राय को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि संवेदनशील अपराधों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और पीड़िता की सुरक्षा तथा न्याय प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। वहीं पीड़िता और उसके परिवार ने उम्मीद जताई है कि अब मामले में तेजी आएगी और उन्हें न्याय मिलेगा।
