यूपी में 34 पुलिस उपाधीक्षकों को मिली जनपदों में तैनाती, मेरठ, एटा, वाराणसी, झांसी सहित कई जिलों में DySP नियुक्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शासन ने रविवार को प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 34 पुलिस उपाधीक्षकों (DySP) को विभिन्न जिलों में तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। इन अधिकारियों ने अकादमिक प्रशिक्षण के बाद सफलतापूर्वक जनपदीय व्यवहारिक प्रशिक्षण भी पूरा कर लिया है।
-
बसंत सिंह को महाराजगंज, संकल्प दीप कुशवाहा को एटा, और प्रतिज्ञा सिंह को बांदा में तैनाती मिली है।
-
नारायण दत्त मिश्रा को बहराइच, ऋतिक कपूर को सुलतानपुर, और अभिमन्यु त्रिपाठी को लखीमपुर खीरी भेजा गया है।
-
पीयूष पाण्डेय को झांसी, क्रिश राजपूत को मऊ, और गायत्री यादव को मीरजापुर में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
-
मनोज कुमार गंगवार को औरैया, सुधीर सिंह को मेरठ, जयंत यादव को कुशीनगर, और रोहिनी यादव को सिद्धार्थनगर में नियुक्त किया गया है।
-
महिला अधिकारियों में प्रभा पटेल हरदोई, आकृति पटेल पीलीभीत, आकांक्षा गौतम बिजनौर, दीपशिखा मैनपुरी और रोहिनी यादव सिद्धार्थनगर में तैनात की गई हैं।
-
इसके अलावा, अनुभव राजर्षि को गाजीपुर, शुभम वर्मा को शाहजहांपुर, देशराज सिंह को बलिया, अवनीश कुमार सिंह इटावा, शशांक श्रीवास्तव को बुलंदशहर, गौरव उपाध्याय को महोबा और अपूर्व पांडेय को वाराणसी में तैनाती मिली है। अपूर्वा पांडेय को यूपी 112, लखनऊ में नियुक्त किया गया है।
प्रशासनिक जानकारों का मानना है कि इन युवा और प्रशिक्षित अधिकारियों की तैनाती से संबंधित जिलों की कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग को एक नई गति और मजबूती मिलेगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
