भाजपा के पूर्व विधायक को फोन पर जान से मारने की धमकी, केशव प्रसाद मौर्य के साथ प्रचार को लेकर दी चेतावनी
भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ एसएसपी से की शिकायत; धमकी देने वाले ने व्हाट्सएप पर फोटो शेयर कर गाली गलौज भी की
एटा। एटा निवासी भाजपा के पूर्व विधायक ममतेश शाक्य को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ चुनाव प्रचार में शामिल होने को लेकर चेतावनी दी है। पूर्व विधायक ने रविवार को इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
धमकी देने वाले ने उन्हें सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा, "तू बिहार चुनाव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ बहुत चुनाव प्रचार में लगा रहा, तूने अच्छा नहीं किया। केशव प्रसाद मौर्या के साथ घूमना बंद कर दे, अन्यथा तेरी हत्या कर दूंगा।"
विधायक ममतेश शाक्य ने बताया कि उनके द्वारा कॉल काट दिए जाने के बाद भी उस व्यक्ति ने कई बार फोन किए और व्हाट्सएप पर भी केशव प्रसाद मौर्य के साथ के उनके फोटो शेयर कर लगातार धमकियां दी और गाली गलौज की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने पूर्व विधायक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात फोन नम्बर धारक के बारे में गहनता से जानकारी करने और इस संबंध में प्रभावी कानूनी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि एसएसपी ने उन्हें शीघ्र कार्रवाई करने का भरोसा दिया है और उन्हें उम्मीद है कि धमकी देने वाला व्यक्ति जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। गौरतलब है कि ममतेश शाक्य पूर्व में कासगंज से दो बार बसपा विधायक रहे हैं और 2017 में भाजपा के टिकट पर पटियाली विधानसभा से विधायक चुने गए थे। उन्हें जनपद कासगंज से सुरक्षा भी प्रदान की गई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
