गोल्डी बराड़ गैंग के हमले के बाद दिशा पाटनी के पिता को मिला शस्त्र लाइसेंस, 2 महीने बाद मिली मंजूरी
बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित आवास पर हुए जानलेवा हमले के करीब दो महीने बाद, प्रशासन ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी (डीएम) अवनीश सिंह ने अभिनेत्री के पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी को रिवॉल्वर/पिस्टल का फायर आर्म लाइसेंस जारी कर दिया है।
गोल्डी बराड़ ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर ली थी। ये दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जाते हैं। दावा किया गया था कि यह हमला कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर खुशबू पाटनी की टिप्पणी से नाराज होकर किया गया था।
प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा
वारदात के बाद से ही पाटनी परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और पुलिस की निगरानी लगातार जारी थी। डीएम अवनीश सिंह ने बताया, "यह मामला संवेदनशील था। सुरक्षा का गहन मूल्यांकन, पुलिस रिपोर्ट और सभी जरूरी सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाइसेंस स्वीकृत किया गया है। परिवार की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।"
शस्त्र लाइसेंस मिलने के बाद जगदीश पाटनी ने कुछ हद तक राहत महसूस की है, हालांकि परिवार के चेहरों पर जानलेवा हमले का खौफ अभी भी साफ दिखाई देता है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
