बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद तेज, 20 नवंबर को 10वीं बार ले सकते हैं CM पद की शपथ
JDU और BJP में बराबर मंत्री पद संभव, चिराग पासवान की LJP(R) को भी मिलेगा मंत्रिमंडल में स्थान
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के परिणाम घोषित होने और आचार संहिता समाप्त होने के साथ ही राज्य में नई सरकार के गठन की राजनीतिक कवायद तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जदयू विधायक दल की बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
मंत्रिमंडल का खाका तैयार
राजग गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी (89 सीटें) होने के बावजूद, सरकार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की पार्टी JDU का कद बढ़ना तय माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल में इस बार 30 से 32 मंत्री हो सकते हैं, जिसमें JDU और BJP के बराबर-बराबर मंत्री रहने की संभावना है। पिछली सरकार में JDU कोटे से रहे 13 में से 10 मंत्रियों को नई सरकार में दोहराया जा सकता है।
गठबंधन के सहयोगियों को भी मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा। चिराग पासवान की पार्टी LJP(R) को तीन मंत्री पद, जबकि जीतन राम मांझी (हम) और उपेंद्र कुशवाहा (आरएलएम) को एक-एक मंत्री पद मिलने की संभावना है।
डिप्टी CM पर मंथन
2020 चुनाव के बाद शुरू हुई दो डिप्टी CM की परंपरा इस बार भी जारी रह सकती है। हालांकि, बीजेपी से सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव और मंगल पांडे के नाम चर्चा में हैं, लेकिन डिप्टी सीएम के एक पद पर LJP(R) भी दावेदारी कर रही है। अंतिम निर्णय बीजेपी नेतृत्व द्वारा ही लिया जाएगा।
राजग गठबंधन ने 243 में से 202 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है, जिसमें बीजेपी ने 89 और जेडीयू ने 85 सीटें हासिल की हैं। चुनाव आयोग द्वारा राज्यपाल को विजेता उम्मीदवारों की सूची सौंपे जाने के बाद अब नई सरकार के गठन की औपचारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
