अमरोहा की मासूम जारा की मौत: जिस आंचल में ढूंढी थी ममता, वहीं से मिली मौत
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक भयावह वारदात सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। एक सौतेली मां ने अपनी गोद ली हुई चार वर्षीय बेटी जारा की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी शाइस्ता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। मासूम की मौत ने इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों को जन्म दिया है।
ममता की उम्मीदें टूटीं - डेढ़ माह में ही बदल गई जिंदगी
सायरा के निधन के बाद टूटा परिवार
नगर के मुहल्ला कुरैशी की गली नंबर-2 में रहने वाले स्वर्गीय शफीक के बेटे मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। इसी परिवार के बेटे इस्लाम ने अपनी पत्नी सायरा के साथ चार साल पहले जारा को गोद लिया था। पांच महीने पहले सायरा के निधन के बाद इस्लाम ने बेटी की परवरिश के लिए तलाकशुदा शाइस्ता से विवाह किया था। जारा नई मां से भी स्नेह की उम्मीद कर रही थी।
वादा टूटा - सौतेली मां ने ली बच्ची की जिंदगी
मोहल्लेवासी बताते हैं कि शाइस्ता ने जारा को प्यार देना तो दूर, लगातार प्रताड़ित किया। किसी मामूली बात पर उसने बच्ची को बेरहमी से पीटा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जारा के शरीर पर मिले सौ से अधिक नीले निशान इस क्रूरता की पूरी कहानी बयां करते हैं।
जिसे चार साल पहले गोद लाया
शुक्रवार को इस्लाम ने जारा को दफन किया। जारा के जैविक पिता कय्यूम और उनकी पत्नी भी घटना से टूट चुके थे, लेकिन उन्होंने इस्लाम के निर्णय का सम्मान किया। पोस्टमार्टम हाउस से शव लाकर जारा को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मोहल्ला उसकी मौत की खबर से गमज़दा रहा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला दर्द का पन्ना
जारा के शरीर पर बने नीले घाव स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि निर्मम हत्या थी। गला, सीना, पेट, कमर और पैरों पर सौ से अधिक चोटों के निशान थे। डॉक्टरों के अनुसार इतनी हिंसा एक लंबे समय से जारी प्रताड़ना का प्रमाण है।
मंडी धनौरा में भी मासूम की कीमत बनी ‘संपत्ति’
अमरोहा जैसी ही एक वारदात मंडी धनौरा के गांव पत्थरकुटी में सामने आई थी। जहां लोकेश और उसकी पत्नी रजिया ने अपनी लापता हुए भाई की पांच साल की बेटी की हत्या कर दी थी। बच्ची उसके पिता की संपत्ति की वारिस थी, और यह लालच ही उसकी मौत का कारण बन गया। पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
