सुसाइड, अफेयर और पुरानी रंजिश-दो भाइयों ने किसान इंदर को ऐसी वजहों से मारा कि पुलिस भी रह गई दंग
Amroha News: अमरोहा में किसान इंदर सिंह की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल गांव के ही दो सगे भाई पवन और कमल को गिरफ्तार किया गया है। हत्या की वजहों में आत्महत्या, अफेयर और पुरानी रंजिश जैसे चौंकाने वाले पहलू सामने आए हैं।
मचान पर सोते समय गला दबाया
पोस्टमार्टम ने खोला खौफनाक सच
दो नवंबर की रात इंदर खेत में सोने गए थे, लेकिन सुबह से उनका कोई पता नहीं चला। चार नवंबर को उनका शव वन विभाग के जंगल में पेड़ से लटका मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि किसान की हत्या गला दबाकर की गई थी।
नामजद आरोपियों की लंबी सूची में से दो की कुंडली खुली
शुरू में परिजनों की तहरीर पर पवन, सतपाल, रतन सिंह और मनवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपियों पवन और उसके भाई कमल को गिरफ्तार कर पूरी घटना का पर्दाफाश किया।
थप्पड़ और बदले ने लिया विकराल रूप
एसपी ने बताया कि इंदर की भतीजी नीतू और पवन की बहन सीमा एक ही स्कूल में पढ़ती थीं। एक दिन नीतू को सीमा के घर जाना पवन को पसंद नहीं आया। बात बढ़ी और जून 2020 में कमल ने सीमा को नीतू के घर देखकर थप्पड़ मार दिया। नीतू ने भी कमल को थप्पड़ जड़ दिया और यहीं से दोनों परिवारों में गंभीर तनाव शुरू हो गया।
एक मौत से तिलमिलाया परिवार और जन्म ली खौफनाक दुश्मनी ने
थप्पड़ विवाद के बाद तनाव इतना बढ़ा कि पवन की बहन सीमा ने आत्महत्या कर ली। परिवार बिना कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर रहा था, तभी इंदर ने पुलिस को जानकारी दी। इस कार्रवाई से पवन और कमल का परिवार इंदर से बेहद नाराज हो गया।
परिवारिक त्रासदी ने आरोपियों के मन में भरा जहर
सीमा की मौत और बाद में पुलिस की कार्रवाई से आहत पवन–कमल के पिता की भी तनाव में मौत हो गई। दोनों भाई परिवार समेत गढ़मुक्तेश्वर के गढ़ावली गांव में किराये पर रहने लगे। बाद में वापस लुहारी खादर लौटे और रंजिश और भी बढ़ती गई।
परिवार की महिला से पवन के संबंध-इंदर था नाराज
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक के परिवार की एक महिला से पवन के अवैध संबंध थे। महिला की शादी हो जाने के बाद भी संपर्क जारी रहने पर इंदर इसका विरोध करता था। इसी बात पर कई बार दोनों में विवाद हुआ और शत्रुता गहराती गई।
इंदर की चेतावनी ने पवन को हत्या का फैसला लेने पर मजबूर किया
कुछ दिन पहले करनखाल स्थित एक होटल की छत पर शराब पीते समय इंदर ने पवन को डराते हुए कहा कि वह उसके परिवार की महिला का पीछा नहीं छोड़े तो उसे खत्म कर देगा। पवन ने यह बात सुन ली और तभी इंदर की हत्या की योजना बना ली।
वारदात के बाद पवन ने पुलिस को खूब गुमराह किया
घटना के बाद पवन अपनी लोकेशन गांव से बाहर बताकर पुलिस को गुमराह करता रहा। शुरुआती पूछताछ में उसने इतने चतुराई से जवाब दिए कि पुलिस को वह निर्दोष लगा। लेकिन बाद में व्यवहार संदिग्ध लगने पर दोबारा पूछताछ हुई और पवन टूट गया।
